नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको motivational in hindi या आप बोल सकते हैं thought in hindi on life के इस पंक्ति में आपको कुछ ऐसा बताने वाला हूं जो आपके लाइफ को बदल कर रख देने वाला है.
motivational in hindi
मान लो आप सबको एक नई life मिली हो और आपको पिछले आपके बीते हुए life के बारे में सब पता हो तो सबसे पहले आप क्या करेंगे अगर मैं आपके जगह रहु तो सबसे पहले अपने पहले वाले life में मुझे जिन बातों पर अफसोस हुआ हो उसे मैं दूर करूंगा मुझे जिन बातों पर पछतावा हुआ हो उसे मैं ठीक करूंगा ,मैं ही नहीं हम में से जितने को भी नया लाइफ मिलेगा वह अपने पुराने वाले life के गलतियों को अपने नए लाइफ में कभी नहीं दोहराएगा . motivational in hindi
- Motivational Quotes Hindi – महान हस्तियों के विचार
- Sandeep Maheshwari Quotes – संदीप महेश्वरी के प्रेरणादायक विचार
उसने अपने पुराने वाले life में जो भी गलतियां की है जिसके कारण वह एक succussful इंसान नहीं बन पाया उससे वह सीख लेकर अपने नए life में succussful बन जाएगा यह बातें सुनने में तो अच्छी लगती है या आप इंटरनेट में motivational in hindi लिखकर मेरे पोस्ट तक पहुंचते हो .
hindi motivational quotesलेकिन फिर भी क्यों आप अपने जिंदगी को बर्बाद करने पर तुले हो आपको अच्छे से पता है कि यह जिंदगी एक है और सिर्फ आपको एक ही जिंदगी मिली है दोबारा से आपको नई जिंदगी कभी नहीं मिलेगी मैं जानता हूं आप अपनी जिंदगी को पूरे होश में रह कर बर्बाद कर रहे हो .
दोस्तों आपको मेरी बातें अजीब और कड़वी जरूर लग रही होगी लेकिन यही वास्तविकता है अभी तो आपके हाथ पैर सलामत है अभी तो आप आपने लाइफ में कुछ भी कर सकते हो लेकिन जरा सोचिए आप की उम्र 80 साल की हो चुकी है और आप बिस्तर पर हो और आपके हाथ पैर काम नहीं कर रहे और आप सोच रहे हो कि मैंने जिंदगी में क्या किया है और इसका जवाब मैं आपको देता हूं आपने आपने जिंदगी में कुछ नहीं किया जरा आज सोच कर देखिए उस वक्त आपको किस तरह की feeling होगी
Thought in hindi on life
अगर दोस्तों आप के दिल में अभी से जरा सा भी पछतावा है तो मैं आपसे एक बात कहता हूं कुछ ना करके पछताने से कई गुना अच्छा है कुछ कर के पछताया जाय क्या पता आपकी जिंदगी बदल जाएmotivational in hindi
मरते वक्त आप इस दुनिया को खुशी-खुशी छोड़ सको यह हिम्मत आपके अंदर कब आएगी सिर्फ यह आपको ही सोचना होगा क्योंकि जिंदगी आपको एक ही मिली है क्या पता दोबारा यह अनमोल जिंदगी आपको ना मिले मेरी बाते अभी हो सकता है की आपके लिए कोई मायने ना रखती हो लेकिन यह बाते जिंदगी भर याद रखना आपके जिंदगी के अंतिम घडी में यही बाते याद आएगी फिर पछताने और अफ़सोस करने का कोई मतलब नहीं होगा . motivational in hindi
मन लो दोस्तों आपको आपके बैंक अकाउंट में हर रोज सुबह 11 बजे 1 करोड़ मिलते हो और यह 1 करोड़ को आपको 1 दिन में खर्च करना है लेकिन सर्त यह है की यह पैसे को आप साम 6 बजे के बाद खर्च नहीं कर सकते तो जरा सोचिये की आप सुबह 11 बजे से साम 6 बजे तक का 1 ,1 सेकेण्ड का हिसाब रखोगे क्योकि आपको उतने ही टाइम में पैसे खर्च करने है सेम इसी प्रकार आपकी जिंदगी बैंक अकाउंट है जिसमें वह पैसा आपका समय है और यह लिमिटेड समय के लिए ही है जो हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.
अगर आप youth है
मान लो कोई अरबपति है जिसकी उम्र 80 ,90 साल की है उससे कहा जाए आपकी उम्र 20 साल कर दी जाएगी बदले में आपको 1 अरब रुपया देने होंगे तो वह आसानी से दे देगा अगर इसके लिए उस अरबपति से उसकी पूरी संपत्ति भी मांग ले तो वह आसानी से दे देगा इसका मतलब जितने यूथ है जितने जवान है यह 20 की उम्र अरबों रुपए से भी ज्यादा कीमती है टाइम पैसे से भी ज्यादा कीमती है जो आपकी उम्र है वह इन पैसों से भी ज्यादा कीमती है तो क्यों आप इस कीमती समय को नष्ट कर रहे हो अगर आप को पढ़ाई अच्छा नहीं लगता तो आप जो कुछ भी आपको अच्छा लगे वह कीजिए क्योंकि आज सब संभव है क्योंकि मेरे प्यारे दोस्तों हमेशा याद रखना सरफिरे ही इतिहास लिखते हैं और समझदार लोग तो उनका इतिहास ही पढ़ते हैं रह जाते हैं…
अपने टालने की आदत को खत्म करो
दोस्तों अगर आपको जिंदगी में कुछ करना है यूं ही जिंदगी को बर्बाद नहीं करना है तो सबसे बड़ी चीज आपको टालने की आदत को खत्म करना होगा यह जो टालने की आदत है वह आपके जिंदगी की सबसे बड़ी दुश्मन है यह आदत ने आज एक से बड़े एक टैलेंटेड इंसान को बर्बाद करके रख दिया है इसलिए आपको अगर कुछ करना है तो यह आदत को जड़ से खत्म कर दो . Thought in hindi on life
अगर आप अभी किसी और की जिंदगी जी रहे हो या समझते हो कि अगर आप किसी के बिना अधूरे हो तो मेरी बात आप हमेशा याद रखना इस दुनिया में आप से बड़ा बेवकूफ इंसान और कोई नहीं है क्योंकि यह सत्यता है मेरे लाख ना कहने पर भी आप अकेले आए हो और अकेले ही इस दुनिया को अलविदा कहोगे किसी महान आदमी ने भी कहा है आपकी जिंदगी का समय सीमित है इसे किसी दूसरे की जिंदगी जीने में नष्ट ना करो. Thought in hindi on lifeज्यादा मत सोचो यार बस कर दो
अगर आप ज्यादा सोचते हो तो
मेरी इन सब बातों से अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं इतना बड़ा कि लोग सोच कर भी हैरान हो जाते हैं कि जिंदगी में इतना कुछ भी किया जा सकता है तो सोचो जिस दिन आप उस अचीवमेंट को पा लोगे तो आपको कैसा लगेगा कई लोग सोचते हैं कि हमारे पास तो कोई टैलेंट नहीं है तो हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन क्या आपको लगता है कि सिर्फ टैलेंट से ही सब कुछ किया जा सकता है इस दुनिया में हजारों लोगों के पास हजारों तरीके की टैलेंट मिल जाएगी लेकिन क्यों वह कुछ नहीं कर पाते इसका सीधा और सरल जवाब है कि वह काम कम और सोचते ज्यादा है .Thought in hindi on life
मैंने आपसे कितनी बार कहा दोस्तों की आपकी जिंदगी की समय सीमित है इसे सोचने पर नहीं करने पर लगाओ आज आपके पास कुछ नहीं है लेकिन आप इसी प्रकार होते बैठे रहे तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कल भी आपके पास कुछ नहीं होगा इसलिए सोचना बंद करिए और चाहे आपके पास कम से कम साधन क्यों ना हो बस काम में लग जाइए अगर आपके पास अभी इंटरनेट भी है तो समझ जाइए कि आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. Thought in hindi on life
मान लो आप अपनी जिंदगी को अगर एक फिल्म मानते हैं तो वह फिल्म आदि खत्म हो चुकी है अर्थात इंटरवल आ चुकी है और आपने कुछ नहीं किया बस आपके पास आधा जिंदगी बचा हुआ है कुछ करने के लिए तो छोटा मोटा काम क्यों करे कुछ बड़ा करे choice आपकी है क्योंकि आपकी जिंदगी है .
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे
अगर दोस्तों मेरे पोस्ट से आपको जरा सा भी मोटिवेशन मिला होगा तो यह motivational in hindi या thought in hindi on life के इस पोस्ट में कमेंट करें और अच्छा लगे तो शेयर भी कर दे.
bhai bahut hi shandar motivational lines likhi hain aapne. padhkar dil khush ho gaya. sachi hi kaha hai sochne se jyaa karna jaruri hai.