हमने आज तक कई सारी बातें सुनी है और उन पर विश्वास भी किया है लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो हमें देख कर भी उन बातों पर विश्वास करना असंभव प्रतीत होता है नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों हाल ही में एक चौका देने वाली खबर सामने आई है दोस्तों आज मैं आपको एक साधु के बारे में बताने वाला हूं जो कांटों के बिस्तर में सोता है .
कांटो के बिस्तर में सोता है यह साधु – kato wale baba
दोस्तों यहां बात मथुरा की है जहां एक ऐसे बाबा रहते हैं जो कांटों पर सोते हैं यह बाबा 18 साल की उम्र से ही कांटो पर सोते हैं जब उनसे इस विषय पर पूछा गया कि वह भला कांटों के बिस्तर पर क्यों सोते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं जब 18 वर्ष का था तब मेरे से गौ हत्या का पाप हो गया था गौ हत्या जो बाबा से अनजाने में हुई थी उनका प्रायश्चित आजतक व कांटों पर सो कर कर रहे हैं बाबा का असली नाम लक्ष्मण राम है .
बाबा को आसपास के लोग “कांटे वाले बाबा” के नाम से भी जानते हैं बाबा अत्यंत दयालु है व कांटो में सोते हैं इसलिए दूर दूर से उन्हें देखने के लिए लोग आते हैं और कुछ चढ़ावा भी चढ़ा आते हैं बाबा उन चढ़ाए हुए पैसों का एक भी रुपया अपने पास नहीं रखते बल्कि मथुरा के गौशाला में दान कर देते हैं दोस्तो ऐसा दृश्य आपको शायद ही अपने जिंदगी में देखने को मिला होगा लेकिन कोई इंसान अपना पूरा जीवन पश्चाताप में बिताने वाला बहुत ही कम मिलेगा.
जब बाबा से पूछा गया कि आप को काटो पर सोने से तकलीफ नहीं होता तो बाबा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे ईश्वर शक्ति देता है जिससे मैं यह कार्य कर सकता हूं बाबा कुंभ के मेले में भी कांटो पर सोते हैं और साल के 12 महीने अलग-अलग स्थान पर रहते हैं जहां पर कुछ ना कुछ बड़ा आयोजन होता है बाबा वहां चले जाते हैं और कांटों पर सो जाते हैं भारत में आपको ऐसे अनेकों बाबा मिल जाएंगे जो अपने कठोर तप से आज आश्चर्यजनक कारनामे कर रहे हैं.
इसे भी ज़रूर पढ़ें : –
- जाने भारत के 5 रहस्यमय मंदिर | Mysterious Temples in India
- जाने Sindhi culture के बारे में | भगवान झूलेलाल कौन है
- क्या भगवान है ???? Does God really exist
- 5 चीजों से दूसरों की मन की बात जाने | जाने वह क्या सोचते हैं आप के बारे में